मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध (My Best Friend Essay in Hindi)
मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो पारिवारिक या खून से संबंधित न होने के बावजूद भी इनसे कम भरोसेमंद नहीं होता। सच्ची दोस्ती करना हरेक के लिये बहुत कठिन कार्य है हालांकि अगर कोई सच्ची दोस्ती को पाता है तो एक बड़ी भीड़ में वो बहुत भाग्यशाली व्यक्ति होता है। ये जीवन का एक दैवीय और सबसे अनमोल उपहार है। सच्ची दोस्ती कम ही नसीब होती है और जीवन की एक बड़ी उपलब्धियों के रुप में गिनी जाती है। मैं उतना ही भाग्यशाली हूं क्योंकि मेरे बचपन से ही मेरे पास एक अच्छा दोस्त है।
मेरा अच्छा दोस्त पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Best Friend, Mera Achha Dost par Nibandh Hindi mein)
मेरी सबसे अच्छी दोस्त पर निबंध – 1 (250 – 300 शब्द).
ज्योति मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मेरा बहुत ध्यान रखती है। वो मुझसे अच्छा व्यवहार करती है और हमेशा मदद करती है। मैं उससे क्लास 6 में मिली और फिर हम दोनों अच्छे दोस्त बन गये। वो मेरी सच्ची दोस्त है क्योंकि वो मुझे अच्छे से समझती है और मेरी हर ज़रुरतों का ध्यान रखती है। मेरी इसके पहले तक उसके जैसी कोई दोस्त नहीं थी।
मेरी दोस्त की विशेषता
वो बहुत खुले दिमाग की लड़की है और कभी-भी मेरे गलत व्यवहार से बुरा नहीं महसूस करती। वो स्वभाव से बहुत मनोरंजक है और खाली समय में अपनी बातों और मजाक के द्वारा मुझे हँसाती है। वो बहुत प्यारी और आकर्षक है, और सभी को अपने बात करने के तरीके और मुस्कान से आकर्षित कर लेती है।वो खेल और अकादमिक क्रियाओं में अच्छी है।
मेरा और मेरी दोस्त का दोस्ती
वो कई सारी बातों में मेरी तरह ही है। हमारे अभिभवाक हम दोनों को बहुत प्यार करते हैं और हमारी दोस्ती को पसंद करते हैं। वो मेरे लिये अनमोल है और मैं कभी उसकी दोस्ती को खोना नहीं चाहती। जब कभी- मैं क्लास में नहीं आ पाती, वो बचे हुए सभी क्लास और गृह कार्य को पूरा करने में मेरी मदद करती है। क्लासरुम और परीक्षा में वो मुझे हमेशा अच्छा करने के लिये प्रेरित करती है। वो अपने हर कठिन कार्यों को ठीक तरीके से करने के लिये मुझसे सलाह लेती है।
हम सभी को अपने जीवन में अच्छे दोस्त बनाने चाहिए। अगर हमारी संगती अच्छी रहती है तो हमारे अंदर अच्छे गुणों का सृजन होता है। इसलिए बुजुर्गों ने कहा है की संगत से गुण आवत है संगत से गुण जात।
इसे यूट्यूब पर देखें : Essay on My Best Friend in Hindi
निबंध 2 (300 शब्द)
मेरे पास मेरे बचपन से बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन रुषि मेरी हमेशा के लिये मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। वो अपने माता-पिता के साथ मेरे घर के बगल के अपार्टमेंट में रहती है। वो एक प्यारी और स्वाभाव से मददगार लड़की है। जीवन में सही दिशा पाने और आगे बढ़ने के लिये हम सभी के लिये सच्ची दोस्ती की बहुत ज़रुरत है। अच्छा और सच्चा दोस्त पाना बहुत कठिन कार्य है हालांकि कुछ भाग्यशाली लोग इसे पाते हैं।
वो मेरे सभी दोस्तों में पहली ऐसी व्यक्ति है जिससे मैं अपनी सभी भावनाओं को बाँट सकता हूँ। वो स्वाभाव से बहुत अच्छी है और सभी की मदद करती है। वो क्लास मॉनिटर है और सभी क्लास के शिक्षक उसे पसंद करते हैं। वो खेल और पढ़ाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है। उसका व्यक्तित्व बहुत अच्छा है और ज़रुरतमंद लोगों की मदद करना उसे बहुत पसंद है।
वो सभी के लिये स्वाभाव से बहुत दोस्ताना है और जोशीले तरीके से मिलती है। वो सकारात्मक सोचती है और हर समय मुझे प्रेरित करती है। वो बहुत विनम्रता से बात करती है और कभी-भी मुझसे और दूसरों से नहीं लड़ती है। वो कभी झूठ नहीं बोलती और अच्छा व्यवहार करती है। वो बहुत मजकिया इंसान है और जब कभी-भी हम लोग दुखी होते हैं तो वो मजाकिया चुटकुले और कहानियाँ सुनाना बहुत पसंद करती है। वो एक सहानुभूतिशील मित्र है और हमेशा मेरा ध्यान रखती है। अपने जीवन में कुछ भी कठिन करने की उसके पास क्षमता है और मैं हमेशा उसकी हर छोटी-बड़ी उपलब्धियों पर उसकी सराहना करता हूँ। वो स्कूल की बहुत प्रसिद्ध विद्यार्थी है क्योंकि वो पढ़ाई, खेल और दूसरी गतिविधियों में बहुत अच्छी है।
वो क्लास टेस्ट और मुख्य परीक्षा में हमेशा सबसे अधिक अंक लाती है। परीक्षा के समय वो किसी भी विषय को बहुत आसानी से समझाती है। उसके पास बहुत अच्छी अवलोकन शक्ति और कौशल है। जब भी शिक्षक क्लास में कुछ समझाते हैं वो उसको बहुत तेजी से समझती है। वो बहुत अच्छी फुटबॉल खिलाड़ी है और स्कूल और जिला स्तर के कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार भी जीता है।
निबंध 3 (400 शब्द)
मेरे जीवन में हमेशा से एक दोस्त रहा है जिसका नाम आशुतोष है। मेरे जीवन में वो कुछ खास है जो मेरी हर मुश्किल समय में मेरी मदद करता है। वो कोई ऐसा है जो मुझे सही रास्ता दिखाता है। अपने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उसके पास मेरे लिये हमेशा समय रहता है। वो मेरा पड़ोसी है इसी वजह से स्कूल बीत जाने के बावजूद भी हम दोस्त हैं। जब भी हमें स्कूल से छुट्टी मिलती है हम लोग साथ में पिकनिक पर जाते हैं। हम दोनों अपने त्योहारों को एक-दूसरे के साथ और परिवार के साथ मनाते हैं।
हम लोग रामलीला मैदान में एक-साथ रामलीला मेला देखने जाते हैं और बहुत मस्ती करते हैं। हम दोनों स्कूल के पाठ्येतर क्रियाकलापों में हमेशा भाग लेते हैं। हम दोनों घर पर क्रिकेट और कैरम खेलना पसंद करते हैं। वो मेरे लिये एक दोस्त से भी बढ़ कर है क्योंकि वो हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाता है जब भी मैं कठिन परिस्थितियों में रहता हूँ।
वो मेरे जीवन में बहुत खास है। मैं उसके बिना कुछ नहीं करता। वो हमेशा एक अच्छे मूड में रहता है और गलत रास्तों से कभी समझौता नहीं करता है। वो हमेशा सही चीजें करता है और क्लास में भी सभी को सही कार्य करने के लिये प्रेरित करता है। वो अपने कठिन परिस्थितियों में भी मुस्कुराता रहता है और कभी भी अपने परेशानियों को अपने चेहरे पर नहीं आने देता है। वो एक अच्छा सलाहकार है कुछ भी समझाना उसे पसंद है। वो अपने माता-पिता, दादा-दादी और दूसरे पारिवारिक सदस्यों का ध्यान रखता है। वो हमेशा उनकी और समाज के दूसरे बुढ़े लोगों की आज्ञा का पालन करता है। मैं उससे पहली बार मिला जब मैं पाँचवीं कक्षा में था और अभी हम दोनों आठवीं कक्षा के एक ही वर्ग में पढ़ते हैं।
वो बहुत लंबा है और मेरे दूसरे सहपाठियों से बहुत अलग दिखता है। एक बार मैं कुछ कारणों से बहुत दुखी हो गया था। मैं कक्षा 6 की सभी ज़रुरी किताबें नहीं खरीद सकता था। उसने मुझसे पूछा, क्या हुआ तो मैं उसे अपनी पूरी कहानी सुनाई। उसने कहा कि इतनी छोटी सी बात के लिये तुम इतने दिन से दुखी हो। वो हंसने लगा और कहा कि घबराओ मत मैं स्कूल और घर में तुम्हारे साथ सभी किताबें साझा कर सकता हूँ। तुम्हें पूरे साल भर एक भी किताब खरीदने की जरुरत नहीं है।
इसके बाद उसने मुझे अपने चुटकुले और कहानियों के द्वारा हँसाया। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता जब उसने मेरी मदद की और वो हमेशा मेरी मदद को तैयार रहता है। वो बहुत व्यवहारिक है और कभी-भी व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को मिलाता नहीं है। वो हमेशा मेरी गणित के प्रश्नों को हल करने में मदद करता है। हमारी पसंद और नापसंद अलग है फिर भी हम दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं।
सम्बंधित जानकारी:
दोस्ती पर निबंध
संबंधित पोस्ट
मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)
धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)
समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)
मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)
शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)
बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)
दोस्ती या मित्रता पर निबंध Essay in Friendship in Hindi
परीक्षाओं में कई बार बच्चों को दोस्ती या मित्रता पर निबंध (Essay in Friendship in Hindi) पूछ लिया जाता है। यदि आप ऐसे किसी आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं। यह निबंध बहुत ही सरल भाषा में दिया गया हो तो यह लेख आपके लिए लिखा गया है।
Table of Content
इस आर्टिकल में आप मित्रता की परिभाषा, सच्ची मित्रता के बारे में तथा महत्व और लाभ पढ़ेंगे साथ ही आप मित्रता पर पांच प्रख्यात दोहों को भी पढ़ेंगे।
मित्रता या दोस्ती क्या है? What is friendship in Hindi?
जब किसी बालक का जन्म होता है, तो ठीक उसके जन्म के पश्चात से ही कई रिश्ते-संबंध बनना प्रारंभ हो जाता है। माता-पिता , भाई बहन, दादा-दादी इत्यादि कई परिवार के लोगों से उस बालक का एक गहरा रिश्ता जुड़ जाता है। मृत्यु तक रिश्ते जुड़ने का सिलसिला ताउम्र चलता ही रहता है।
बच्चे जब बड़े होते हैं, तो वे आमतौर पर अपनी आयु वाले दूसरे बच्चों के साथ खेलना, पढ़ना और उनके साथ ही स्कूल जाना बहुत पसंद करते हैं। यहां तक की अपनी सभी यादगार बातों को उनके साथ साझा करना भी बच्चों को अच्छा लगता है।
मित्रता अथवा दोस्ती परिवार की तरह ही एक दूसरा रिश्ता होता है। जिस प्रकार परिवार के लोगों के साथ एक भावनात्मक लगाव जुड़ा होता है, उसी तरह अपने दोस्तों से भी एक अलग सा ही लगाव होता है।
मित्रता की परिभाषा किसी भी जाति, धर्म, लिंग, समुदाय इत्यादि से मुक्त होता है। बचपन में हम निर्जीव खिलौनों को ही अपना मित्र समझते थे। हम जहां कहीं भी जाते थे, उसे अपने साथ ही रखते थे। यहां तक कि बचपन में उन खिलौनों में हमारी जान बसती थी।
जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती जाती है, जीवन में परिपक्वता के साथ नए-नए परिवर्तन भी आते हैं।
यह जरूरी नहीं है, कि किसी बाहर के व्यक्ति विशेष के साथ ही मित्रता हो। कई बार घर में माता-पिता, भाई बहन या अन्य कोई सदस्य भी हमारे एक मित्र जैसा होता है, जिसके साथ रहना और अपने विचारों को साझा करना हमें अच्छा लगता है।
सच्ची मित्रता / दोस्ती क्या होती है? What is true friendship in Hindi?
जिस प्रकार खजाने को ढूंढना एक कठिन काम होता है, उसी प्रकार एक सच्चे मित्र को ढूंढना भी बेहद मुश्किल कार्य होता है। हालांकि सच्ची मित्रता तो खून का रिश्ता नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी उससे भी बढ़कर साबित होता है।
जीवन में एक अच्छे मित्र का होना ईश्वर के किसी वरदान से कम नहीं है। कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जहां अपने भी साथ देने से पीछे हट जाते हैं। लेकिन एक सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र को मुश्किल हालातों में अकेला नहीं छोड़ता है।
जब सच्ची मित्रता की बात की जाए तो भला श्री कृष्ण और उनके सखा सुदामा को किस प्रकार भुलाया जा सकता है। जब तक इस संसार में जीवन रहेगा तब तक कृष्ण और सुदामा की अनोखी और अद्वितीय मित्रता को हमेशा स्मरण किया जाता रहेगा।
सच्ची मित्रता कभी भी समय की मोहताज नहीं होती है। क्योंकि दो मित्रों के जीवन के बाद भी उनकी निश्चल और कपट रहित दोस्ती को कोई नहीं भुलाता है। सच्ची मित्रता में वह ताकत होती है, जिससे एक समर्थ व्यक्ति भी घुटने टेक दे। क्योंकि गरीब ब्राह्मण सुदामा ने भी अपने सखा भगवान श्री कृष्ण को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर दिया था।
किसी को अपना मित्र समझने से पहले उसकी दोस्ती का परीक्षण जरूर कर लेना चाहिए। अक्सर लोग दोस्ती की सही परिभाषा को नहीं समझ पाते हैं। वे ऐसे लोगों को भी अपना मित्र कहते हैं, जो कुछ समय तक उनके साथ रहता हो और बातचीत करता हो।
दो सच्चे मित्र हमेशा एक दूसरे के लिए निस्वार्थ भाव से समर्पित रहते हैं। समय बीतने के बाद भी धन दौलत, अभिमान, कामकाज, परिवार इत्यादि कोई भी चीज मित्रता के रास्ते में फूट नहीं डाल पाती है।
मित्रता का महत्व क्या है? What is the importance of friendship in Hindi
सच्ची मित्रता का जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। इंसान के चारों तरफ का माहौल अथवा उसके आसपास रहने वाले लोगों के चरित्र रेखा जिस प्रकार की होगी, वैसा ही परिवर्तन मनुष्य में होता जाएगा।
अच्छे मित्र हमेशा ही हमें उचित दिशा में चलने के लिए प्रेरित करते हैं। जीवन में कोई भी तकलीफ हो केवल एक बार आवाज देने पर मित्र हमेशा ही उस मुश्किल भरी स्थिति से निकालने के लिए तैयार रहता है।
यदि एक ईमानदार और श्रेष्ठ मित्र की बात की जाए, तो वह सदा ही अपने मित्र को अंधकार भरे जीवन से निकाल कर एक उज्जवल भविष्य की तरफ दिशा निर्देश करता है। ऐसे लोगों का जीवन में होना वाकई में एक सौभाग्य की बात होती है, जो हमें हर पल बुरी परिस्थितियों तथा मानसिकता वाले लोगों से सचेत करते हों।
कई बार किसी कारणवश हम हताशा और दुखों से घिर जाते हैं। यह ऐसा समय होता है, जब हम अंदर से बहुत बुरा महसूस करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में हम चाह कर भी किसी को अपने मन की बात नहीं बता पाते।
लेकिन अपने पक्के और सच्चे मित्र से अपनी बातें साझा करने में कोई परेशानी नहीं होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमें यह विश्वास होता है, कि हमारा मित्र अवश्य ही इस परेशानी का भी हल ढूंढ लेगा। इस प्रकार का अनोखा भावनात्मक लगाव और समर्थन कई बार परिवार की तरफ से भी नहीं देखा जाता है।
जितना अधिक मौज-मस्ती और आनंद का अनुभव हम अपने मित्र के साथ करते हैं उतना और किसी के साथ नहीं करते। अपने दोस्त के साथ बिताए गए प्रत्येक पल बड़े ही रोमांचक और मजेदार यादगारों से भरे होते हैं।
मानव प्रवृत्ति के अनुसार व्यक्ति अपने मित्र के साथ बेहद सहज तथा आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करता है। अपने मित्र के साथ ही मनोरंजन वाली गतिविधियां जैसे फिल्में देखना, यात्राएं करना, खरीदारी, गपशप और मौज-मस्ती करना सबसे अधिक प्रिय होता है।
जीवन में मित्रता या दोस्ती के लाभ Benefits of Friendship in Life in Hindi
एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, जिन लोगों के अच्छे और मजेदार दोस्त होते हैं उन्हें कभी भी डिप्रेशन अथवा मानसिक तनाव और ह्रदय संबंधित बीमारियां होने का खतरा बहुत हद तक कम हो जाती हैं।
यदि आपके साथ एक इमानदार और छल कपट रहित कोई दोस्त है, तो आपको किसी भी परिस्थिति से बहुत कम समय में ही बाहर निकलने में सहायता मिलती है।
जीवन में एक अच्छा दोस्त होने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है, कि उससे अपनी दिल की सारी बातों और समस्याओं को कहकर एक सुकून और शांति महसूस होता है।
अच्छे लोगों के साथ रहने से हमेशा सकारात्मक भावना हमारे मन में प्रवेश करती रहती है तथा नकारात्मक विचारों का नाश होता है।
बनावटी और लालची लोगों की बात की जाए, तो ऐसे लोग सिर्फ आपका साथ तभी तक देते हैं, जब तक आपके पास धन दौलत और रुतबा हो जिनसे उन्हें फायदा हो रहा हो। ऐसे लोग अपना काम निकलवाने अथवा स्वार्थ पूरा हो जाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं।
हर मुश्किल घड़ी में चाहे आपकी हालात कैसी भी हो यदि कोई मदद करने सबसे पहले आगे आता है, तो वह एक सच्चा मित्र होता है।
अच्छे मित्रों की यह सबसे बड़ी खासियत होती है, कि वे गलत को गलत और सही को सही कहने में संकोच नहीं करते हैं। यदि एक सच्चा मित्र अपने दोस्त को किसी बात के लिए डांटता अथवा आलोचना करता है, तो इसके पीछे उसका धेय केवल और केवल बुरे मार्ग पर भटकने से रोकना होता है।
अच्छे व बुरे मित्र की पहचान क्या है? What is the Difference Between a Good and a Bad Friend in Hindi?
संगति एक ऐसी चीज है जो किसी का भी जीवन बदल सकती है। यह साधारण बात है की लोगों की संगति अक्सर उनके परिवार तथा मित्रों के साथ सबसे अधिक होती है।
यह बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए, कि शहद और मीठे खाद्य पदार्थ सबसे जल्दी खराब होते हैं। ठीक उसी प्रकार अगर कोई व्यक्ति जिसे आप मित्र मानते हैं, वह सदैव ही आपकी प्रशंसा करें, भले ही आप गलत की ही क्यों ना हो। ऐसे लोग स्वार्थ से भरे होते हैं। इसीलिए वह मित्र नहीं शत्रु की संज्ञा में गिने जाएंगे।
आज के समय की बात करें तो सच्चे मित्र की उपस्थिति एक भाग्यशाली बात है। ऐसे तथाकथित दोस्त हमें हर जगह और हर क्षण दिख जाएंगे जो सिर्फ ‘फ्रेंडशिप डे’ के दिन ही अपने मित्र को याद करेंगे।
यह बहुत निराशा की बात है कि मित्रता की मिसाल पेश करने वाले हमारी भारतीय संस्कृति को अब लोग भूलते जा रहे हैं और अंग्रेजों द्वारा बनाए गए त्योहारों को मनाने में अपनी शान समझते हैं।
सच्चे मित्र की पहचान सिर्फ कठिन परिस्थितियों में की जा सकती है। क्योंकि अच्छे दिनों में तो हर कोई हमारे साथ अच्छा व्यवहार करता है। लेकिन जो हमारे बुरे हालातों में भी हमारा साथ ना छोड़े और अच्छे से व्यवहार करें वही एक सच्चा मित्र होता है।
वे लोग जो सामने तो बहुत अच्छे और संस्कारी बनते हो और हमेशा अपने दोस्त के सामने उसकी बढ़ाई करते हों ऐसे ही लोग सबसे बड़े आलोचक होते हैं।
एक इमानदार मित्र कभी भी अपने संबंधों को झूठ और फरेब के आधार पर विकसित नहीं करता है। वे विरले लोग होते होंगे जिनका मित्र उनकी परेशानियों को बिना कहे ही समझ सकता हो।
मित्रता या दोस्ती पर 5 प्रमुख दोहे 5 main couplets on friendship in Hindi
- आगें कह मृदु वचन बनाई। पाछे अनहित मन कुटिलाई। जाकर चित अहिगत सम भाई। अस कुमित्र परिहरेहि भलाई।
अर्थ : जो सामने मीठी-मीठी बातें करता है और पीठ पीछे इष्या भाव से बुराई करता है तथा जिसका मन साॅप की भांति टेढा है, ऐसे खराब मित्र को त्याग देने में ही हित है।
- देत लेत मन संक न धरई, बल अनुमान सदा हित करई। विपती काल कर सतगुन नेहा, श्रुति कह संत मित्र गुन एहा।
अर्थ: मित्रों से लेन-देन में शंका नहीं करनी चाहिए। अपनी क्षमता के अनुसार सदैव अपने मित्र की सहायता करनी चाहिए। वेदों के अनुसार विपत्ति के समय में जो स्नेह प्रेम करें और साथ ना छोड़े यह गुण एक सच्चे मित्र के होते हैं।
- कहि रहीम संपति सगे बनत बहुत बह रीत। विपति कसौटी जे कसे, तेई सांचे मीत।।
अर्थ: ऐसे लोग जो हमेशा सुख में साथ देते हो और सदैव आपके हितेषी बनते हो, विपत्ति काल में ऐसे लोग मुंह मोड़ लेते हैं। लेकिन जो लोग दुख में भी आपका साथ ना छोड़े वही सच्चे मित्र होते हैं।
- सौ सौ बार विचारिए, क्या होता है मित्र। खूब जाँचीये पराखिए, उसका चित्त चरित्र।।
अर्थ: मित्र बनाने से पहले उस व्यक्ति के विषय में सब कुछ जान लेना चाहिए। मन तथा चरित्र को परखने के बाद ही मित्र बनाने चाहिए।
- जिन्ह कें अति मति सहज न आई, ते सठ कत हरि करत मिताई। कुपथ निवारि सुपंथ चलावा, गुन प्रगटै अब गुनन्हि दुरावा।।
अर्थ: केवल मित्रता कर लेने से कोई मित्र नहीं होता है। अर्थात मित्र धर्म को निभाना और अपने कर्तव्यों का पालन करना की मित्रता कहलाती है।
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख में आपने मित्रता या दोस्ती पर हिंदी में निबंध (Essay in Friendship in Hindi) पढ़ा। आशा है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।
10 thoughts on “दोस्ती या मित्रता पर निबंध Essay in Friendship in Hindi”
Very nice It help me a lot
It help to me to do Hindi project
Friend is a friend. But good friend helps in any work
It was really really very much helpful ❤️❤️
It helps me in my exams
Nice paragraph
The paragraph is awesome
I really love friends ❤❤❤❤❤❤❤
I Couldn’t understand hindi but wonderful
Leave a Comment Cancel reply
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .
दोस्ती पर निबंध 100, 150, 200, 250, 300, 500 शब्दों मे (Friendship Essay in Hindi)
Friendship Essay in Hindi – दोस्ती प्यार और स्वीकृति पर संबंधों का खजाना है। यह उन लोगों के बीच विकसित एक बंधन है जो घर जैसा महसूस करते हैं। जो दोस्ती का बंधन विकसित होता है, वह एक दिन, एक महीने या सालों तक चल सकता है। समान भावनाओं या भावनाओं के आधार पर मित्रता विकसित करना आवश्यक नहीं है; दोस्ती की कोई उम्र, लिंग या संस्कृति नहीं होती है।
आप साहसिक प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन आपका सबसे अच्छा दोस्त एक बेवकूफ हो सकता है। किस्से शेयर करने से लेकर चॉकलेट चुराने तक दोस्ती दिल में खास रखती है। हालांकि, एक समर्पित और भरोसेमंद दोस्त के बिना जीवन कभी-कभी अकेला होता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ और मजबूत होता जाता है। इस प्रकार, मित्रता पर निबंध प्रासंगिक विषय हैं
असाइनमेंट उद्देश्यों के लिए निबंध लिखने वाले छात्रों की सहायता के लिए, संदर्भ के लिए यहां एक लंबा और छोटा निबंध है। इसके अतिरिक्त, हमने बेहतर समझ के लिए लेख के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करने के लिए दस-लाइन पॉइंटर्स को मानचित्र के रूप में नोट किया है और बेहतर समझ वाले निबंधों को तैयार करने में आपकी सहायता करते हैं।
मैत्री पर निबंध 10 पंक्तियाँ (Friendship Essay 10 Lines in Hindi)
- 1) मित्रता उन व्यक्तियों के बीच पारस्परिक बंधन है जो समान मानसिकता या विचार साझा कर सकते हैं।
- 2) एक अच्छा दोस्त वह होता है जिसके साथ आप अपने विचार साझा कर सकते हैं जो आप दूसरों के साथ साझा नहीं कर सकते।
- 3) समय बीतने के साथ दोस्ती गहरी होती जाती है और एक मजबूत रिश्ते में बदल जाती है।
- 4) सच्ची मित्रता में प्रत्येक व्यक्ति दूसरों में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करता है और हमेशा नेक मार्ग दिखाता है।
- 5) त्याग की भावना सच्ची मित्रता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है।
- 6) एक सच्चा मित्र अपने मित्रों की भलाई के लिए बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहता है।
- 7) मित्रता दोस्तों को उनके बुरे समय में देखभाल और सहायता प्रदान करने में भी मदद करती है।
- 8) सच्ची दोस्ती में हमेशा सम्मान और जिम्मेदारी की भावना होती है।
- 9) ‘ज़रूरतमंद दोस्त ही दोस्त होता है’ सच्ची दोस्ती का सार दर्शाता है।
- 10) भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता मित्रता के निस्वार्थ बंधन की एक मिसाल है।
मैत्री पर निबंध 20 लाइन्स (Friendship Essay 20 Lines in Hindi)
- 1) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच आपसी स्नेह, देखभाल और चिंता का रिश्ता है।
- 2) एक सामाजिक प्राणी के रूप में मनुष्य के लिए मित्रता आवश्यक है।
- 3) एक अच्छी दोस्ती नैतिक मूल्यों को स्थापित करती है और साझा करने और देखभाल करने की भावनाओं का संचार करती है।
- 4) दोस्ती यह सुनिश्चित करती है कि आपकी तरफ से कोई न कोई हमेशा जरूरत और निराशा में रहे।
- 5) दोस्ती आपको अपने परिवार के अलावा, दूसरों के साथ बातचीत करने और मेलजोल करने का मौका देती है।
- 6) मित्रता दुख में सुखी रहने का और सुखी अनुभव करते हुए प्रसन्न रहने का साधन है।
- 7) दोस्ती एक अद्भुत रिश्ता है जो आपके दुखों को कम करता है और आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा देता है।
- 8) मित्रता केवल मनुष्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव-पशु और पशु-पशु के बीच भी स्थापित हो सकती है।
- 9) दोस्ती किसी को अपना कंधा उधार देने के लिए रोने और दर्द के माध्यम से उसका हाथ पकड़ने के समान है।
- 10) अगर आप किसी की कंपनी में सहज हैं और हमेशा उसके साथ रहना चाहते हैं – यह दोस्ती है।
- 11) दोस्ती दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक सौहार्दपूर्ण और विश्वास आधारित रिश्ता है।
- 12) पारस्परिक लाभ के लिए दो व्यक्तियों के बीच जो मित्रता होती है, वह उपयोगिता की मित्रता है।
- 13) जिस मित्रता में दो या दो से अधिक लोग एक-दूसरे की संगति का आनंद लेते हैं, वह सुख की मित्रता है।
- 14) मित्रता पारस्परिक रूप से मित्रों को भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- 15) सदियों पुराना, मानव-कुत्ते का रिश्ता मानव-पशु मित्रता का एक बेहतरीन उदाहरण है।
- 16) दोस्ती भी उम्र की बाध्यता नहीं है और यहां तक कि किशोरों और बुजुर्गों के बीच भी मौजूद है।
- 17) दोस्ती प्यार, देखभाल और चिंता के रूप में एक आशीर्वाद है जो जीवन भर आपके साथ रहती है।
- 18) दोस्ती आपके चेहरे पर सारे दरवाजे बंद होने पर भी मुस्कुराने की वजह देती है।
- 19) पूरी तरह से प्यार पर आधारित दोस्ती दोस्ती का सबसे अच्छा रूप है।
- 20) सच्ची मित्रता और मित्र दुर्लभ हैं, और हमें उन्हें किसी भी कीमत पर संरक्षित करना चाहिए।
इनके बारे मे भी जाने
- Essay in Hindi
- New Year Essay
- My Family Essay
- My Teacher Essay
- Child Labour Essay
छात्रों के लिए दोस्ती पर निबंध लघु निबंध (Essay On Friendship Short Essay For Students in Hindi)
मित्रता मनुष्य को ईश्वर प्रदत्त वह विशेष उपहार है जिसके साथ कोई भी कई प्रतिध्वनित भावनाओं को साझा कर सकता है। एक अच्छा दोस्त सही मार्गदर्शन देता है और व्यक्तिगत मकसद से रहित सबसे ईमानदार व्यक्ति होता है और अविश्वसनीय बलिदान करता है
एक अच्छा दोस्त अच्छे और खराब मौसम की परवाह किए बिना पहरा देता है। किसी से दोस्ती करना हमेशा आसान और सीधा होता है; हालाँकि, एक अच्छा दोस्त बनने में जीवन भर लग जाता है। एक अच्छा दोस्त या दोस्ती होना जीवन का कोई अस्थायी दौर नहीं है।
दोस्ती एक संवेदनशील और नाजुक बंधन है जिसे चोट की भावना को रोकने के लिए सावधानी से निपटने की जरूरत है। यह युगों तक चल सकता है और एक अटूट बंधन बना सकता है जब तक कि कोई गलत साबित न हो जाए। हालांकि, अलग-अलग लोग दोस्त नहीं बनते। एक मजबूत दोस्ती बंधन तब विकसित होता है जब दोस्त एक पारस्परिक मूल्य प्रणाली, विचार और स्वाद साझा करते हैं। भावनाओं के समान संतुलन वाली दोस्ती टूट जाएगी।
एक अच्छी दोस्ती के लिए संचार की आवश्यकता होती है। अच्छे दोस्त हर समस्या, कठिनाई को साझा करते हैं और मतभेदों को सुलझाते हैं। वे चरित्र को ढालने में मदद कर सकते हैं, और किसी से मित्रता करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए दोस्ती भगवान की ओर से एक खास तोहफा है।
दोस्ती निबंध 100 शब्द (Friendship Essay 100 words in Hindi)
जरुरतमंद दोस्त ही वास्तव में दोस्त होता है, यही एक सच्चे दोस्त की परिभाषा है जो आपकी मुश्किलों, सफलता और असफलता के दौरान आपको कभी नहीं छोड़ेगा। हम अपने दोस्त चुन सकते हैं। असली दोस्त हमेशा एक दूसरे को शेयर और सपोर्ट करते हैं। जब हम खुश होते हैं तो वे खुशी महसूस करते हैं, और हमारे दुख के दौरान वे हमारे साथ दुख भी साझा करते हैं। सच्ची मित्रता सभी चीजों को साझा करने, गलतियाँ करने, मूर्खतापूर्ण बातों के लिए लड़ने, लेकिन एक दूसरे का समर्थन करने के लिए फिर से गले लगाने के बारे में है। सुखी जीवन के लिए दोस्ती एक जरूरी चीज है। जब भी आप चिंता में होते हैं, तो किसी मित्र के साथ चैट करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। यही दोस्ती की ताकत है।
दोस्ती निबंध 150 शब्द (Friendship Essay 150 words in Hindi)
दोस्ती एक ईश्वरीय रिश्ता है। हमारे खून में समानता तो नहीं है, लेकिन फिर भी वो शख्स हमारी परवाह करता है। सभी मतभेदों के बावजूद, एक दोस्त आपको चुनता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है। जब भी आप आत्म-संदेह में हों या आत्मविश्वास की कमी हो, तो किसी मित्र से बात करें, और आपकी चिंता निश्चित रूप से दूर हो जाएगी।
एक सच्चा दोस्त हमेशा आपकी खुशी चाहता है। एक अच्छे दोस्त के बिना जीवन केवल खाली होता है। दोस्ती को हमेशा के लिए बनाए रखने के लिए ईमानदारी महत्वपूर्ण कारक है। एक-दूसरे की भावनाओं को समझने के लिए आपको एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना होगा। दोस्ती के लंबे समय तक चलने के लिए धैर्य और स्वीकृति भी अन्य कारक हैं। मतभेदों को समझना और उन्हें स्वीकार करना दोस्ती में एक परिपक्वता कारक है। दोस्ती आपको मीठी यादों से भर देगी जिसे आप जीवन भर संजो कर रख सकते हैं। असीम प्यार और देखभाल ही दो दोस्तों के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाती है।
दोस्ती निबंध 200 शब्द (Friendship Essay 200 words in Hindi)
सबसे पवित्र रिश्तों में से एक दोस्ती का रिश्ता है। मित्र के बिना व्यक्ति कठिन जीवन जीता है। हमारे अनुभव से निपटने के लिए हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है। यह आप पर निर्भर है कि आप दोस्ती को कैसे परिभाषित करते हैं। यह आपके भोजन को साझा करना, उस व्यक्ति की देखभाल करना, उनके मोटे और पतले में उनका समर्थन करना हो सकता है। आप इसके बारे में जोर से नहीं हो सकते हैं, लेकिन अगर आप चुपचाप किसी व्यक्ति की परवाह करते हैं, तो यही दोस्ती है। दोस्ती छोटी-छोटी बातों पर एक साथ हंसने, आपके द्वारा साझा किए गए हर पल को संजोने, एक-दूसरे के लिए एक साथ खड़े होने के बारे में है, तब भी जब दुनिया उनकी ओर पीठ कर लेती है।
दोस्ती कभी-कभी प्यार के रिश्ते से ज्यादा टिकाऊ होती है। भले ही दोस्ती की परिभाषा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो, लेकिन इसके पीछे का मूल अर्थ सभी के लिए समान है। दोस्त के बिना जिंदगी अधूरी है। इसलिए जब आपको एक सच्चा दोस्त मिले, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे पूरे दिल से संजोते हैं। एक सच्चा दोस्त वाला व्यक्ति, जिसके साथ सब कुछ साझा किया जा सकता है, वह दुनिया में सबसे भाग्यशाली है। एक दोस्त आपको कभी जज नहीं करेगा, और अगर आप गलत हैं तो वे आपको डांटना बंद नहीं करेंगे। लेकिन जो भी स्थिति हो, वे हमेशा आपका समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे।
दोस्ती निबंध 250 शब्द (Friendship Essay 250 words in Hindi)
दोस्ती दो लोगों के बीच का सबसे गहरा रिश्ता है। अगर आप दोस्ती में हैं, तो आप भाग्यशाली हैं। आपका दोस्त आपके जैसा हो भी सकता है और नहीं भी। उसे पढ़ाई पसंद हो सकती है, जबकि आपको खेल पसंद हो सकते हैं। फिर भी, आप भोजन मित्र हैं। दोस्ती जीवन भर हमारे साथ रहती है। हम स्कूल में एक दोस्त बनाते हैं। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हम कॉलेज में दोस्त बनाते हैं।
फिर से हम ऑफिस में दोस्त बनाते हैं। दोस्ती एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जीवन में दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, चलती रहती है। आपके कई दोस्त हो सकते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सबसे करीबी होते हैं। आपके सबसे करीबी दोस्त दोस्ती का सही मतलब समझाते हैं। जब आप उदास और अकेले होते हैं तो दोस्ती की जरूरत होती है। इन स्थितियों में आपके दोस्त आपके पास आते हैं। वे आपको आराम देते हैं, आपका मार्गदर्शन करते हैं और आपको खुश करने की कोशिश करते हैं।
एक सच्चा दोस्त आपको कभी अकेला और भ्रमित नहीं छोड़ेगा। सच्ची मित्रता सभी प्रकार के विभाजनों से मुक्त होती है। यह अमीर और गरीब के बीच हो सकता है; युवा एवं वृद्ध; छोटे और बड़े, आदि। दो बिल्कुल विपरीत लोग वास्तव में अच्छे दोस्त हो सकते हैं। इंसान और जानवर भी अच्छे दोस्त हैं।
आपने मुहावरा तो सुना ही होगा – “कुत्ता आदमी का सबसे अच्छा दोस्त होता है।” कुत्ता आदमी की परवाह करता है और आदमी भी कुत्ते की देखभाल करता है। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और परवाह करते हैं, बिना रूप के बारे में सोचे। यही सच्ची दोस्ती है। सच्ची दोस्ती इस बात की परवाह नहीं करती कि आप कैसे दिखते हैं। यह सिर्फ इस बात की परवाह करता है कि आप कौन हैं। एक सच्चा दोस्त आपको वैसे ही प्यार करता है जैसे आप हैं।
- My Best Friend Essay
- My School Essay
- My Hobby Essay
- My Favourite Teacher Essay
- Myself Essay
दोस्ती निबंध 300 शब्द (Friendship Essay 300 words in Hindi)
मित्रता जीवन के मूल्यवान दान के रूप में सबसे महत्वपूर्ण है। दोस्ती सबसे सम्मानित रिश्तों में से एक है। जिन लोगों के पुराने दोस्त होते हैं, वे अपने जीवन में सबसे ज्यादा सराहना करते हैं। सच्ची दोस्ती वफादारी और समर्थन पर निर्भर करती है। एक पुराना दोस्त वह व्यक्ति होता है जो चुनौतियों के नियंत्रण से बाहर होने पर आपके साथ रहेगा। एक दोस्त कोई अनोखा होता है जिस पर आप हर पल तारीफ करने के लिए निर्भर हो सकते हैं। दोस्ती एक वास्तविक संपत्ति की तरह होती है, और यह हमें प्रगति की ओर ले जा सकती है। सब कुछ हमारे निर्णय पर निर्भर करता है कि हम अपने दोस्तों को कैसे चुनते हैं। अपने जीवन में एक वास्तविक मित्र का चयन करना एक कार्य हो सकता है। यदि आप एक बुरा साथी चुनते हैं, तो वे आपको गुमराह कर सकते हैं, लेकिन सच्चे दोस्त हमेशा आपका सही मार्गदर्शन करेंगे।
मित्रता का स्वरूप हमारी संतुष्टि के लिए आवश्यक है। सच्ची मित्रता के लाभ दीर्घायु होते हैं। इसी तरह एक विश्वसनीय मित्र मंडली होने से भी हमारी निडरता में सुधार होता है। सच्ची मित्रता को स्थिति या विश्वास के बयान जैसी सीमित सीमाओं के भीतर काम नहीं किया जा सकता है। यह हमें एक झुकाव देता है कि किसी को हमारी जरूरत है, और हम अकेले नहीं हैं। यह सच है कि इंसान अकेला नहीं रह सकता।
आम तौर पर, हम उन लोगों के साथ एक साथी बनाते हैं जो हमारे समान उम्र के होते हैं। वही उम्र का जमावड़ा आपको कुछ भी साझा करने की अनुमति दे सकता है। दोस्ती एक ऐसा कनेक्शन है जो हमें जीवन के हर चरण में बना या बिगाड़ सकता है। हालाँकि, दोस्ती एक अनमोल फायदा है। वैसे ही दोस्ती की देखभाल करना इतना आसान नहीं है। यह आपके समय का अनुरोध करता है जैसे कि प्रयास। अंतिम लेकिन कम से कम, यह एक मायावी और वास्तविक मित्रता है; हालाँकि, एक बार जब आप इस रिश्ते में जीत जाते हैं, तो आप कुछ शानदार यादें बना लेंगे। उसके बदले में, एक साथी को आपके महत्वपूर्ण समय और विश्वास की आवश्यकता होगी।
दोस्ती निबंध 500 शब्द (Friendship Essay 500 words in Hindi)
दोस्ती सबसे महान बंधनों में से एक है जिसकी कोई भी कामना कर सकता है। भाग्यशाली वे होते हैं जिनके पास ऐसे दोस्त होते हैं जिन पर वे भरोसा कर सकते हैं। दोस्ती दो व्यक्तियों के बीच एक समर्पित रिश्ता है। वे दोनों एक दूसरे के लिए अत्यधिक देखभाल और प्यार महसूस करते हैं। आमतौर पर, एक दोस्ती दो लोगों द्वारा साझा की जाती है जिनके समान हित और भावनाएँ होती हैं।
आप जीवन के रास्ते में बहुत से मिलते हैं लेकिन कुछ ही हमेशा आपके साथ रहते हैं। वही आपके असली दोस्त होते हैं जो हर समय आपके साथ रहते हैं। दोस्ती सबसे खूबसूरत तोहफा है जिसे आप किसी को भी दे सकते हैं। यह वह है जो हमेशा के लिए एक व्यक्ति के साथ रहता है।
सच्ची दोस्ती
एक व्यक्ति अपने जीवन में कई व्यक्तियों से परिचित होता है। हालाँकि, सबसे करीबी हमारे दोस्त बन जाते हैं। स्कूल या कॉलेज में आपका एक बड़ा मित्र मंडली हो सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि आप केवल एक या दो लोगों पर ही भरोसा कर सकते हैं जिनके साथ आप सच्ची मित्रता साझा करते हैं।
मूल रूप से दो प्रकार के मित्र होते हैं, एक अच्छा मित्र होता है और दूसरा सच्चा मित्र या सबसे अच्छा मित्र होता है। वे वही हैं जिनके साथ हमारा प्यार और स्नेह का विशेष बंधन है। दूसरे शब्दों में, एक सच्चा दोस्त होने से हमारा जीवन आसान और खुशियों से भरा होता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सच्ची दोस्ती किसी भी निर्णय से मुक्त रिश्ते के लिए है। एक सच्ची दोस्ती में, एक व्यक्ति न्याय किए जाने के डर के बिना पूरी तरह से खुद हो सकता है। यह आपको प्यार और स्वीकृत महसूस कराता है। इस प्रकार की स्वतंत्रता वह है जो प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में प्राप्त करने का प्रयास करता है।
संक्षेप में, सच्ची मित्रता ही हमें जीवन में मजबूत बने रहने का कारण देती है। एक प्यारा परिवार होना और सब कुछ ठीक है लेकिन पूरी तरह से खुश रहने के लिए आपको सच्ची दोस्ती भी चाहिए। कुछ लोगों के तो परिवार भी नहीं होते लेकिन उनके ऐसे दोस्त होते हैं जो उनके परिवार की तरह ही होते हैं। इस प्रकार, हम देखते हैं कि सच्चे मित्र सभी के लिए बहुत मायने रखते हैं।
दोस्ती का महत्व
जीवन में दोस्ती महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। दोस्ती से हम बहुत कुछ सीखते हैं जो हमें कहीं और नहीं मिलेगा। आप अपने परिवार के अलावा किसी और से प्यार करना सीखते हैं। आप जानते हैं कि दोस्तों के सामने खुद कैसे रहना है।
दोस्ती हमें बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ती। आप लोगों को समझना और दूसरों पर भरोसा करना सीखते हैं। आपके सच्चे दोस्त हमेशा आपको प्रेरित करेंगे और आपका उत्साहवर्धन करेंगे। वे आपको सही रास्ते पर ले जाएंगे और आपको किसी भी बुराई से बचाएंगे।
इसी तरह दोस्ती भी आपको वफादारी के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। यह हमें वफादार बनने और बदले में वफादारी पाने में मदद करता है। दुनिया में आपके प्रति वफादार दोस्त होने से बड़ी कोई भावना नहीं है।
इसके अलावा, दोस्ती हमें मजबूत बनाती है। यह हमारा परीक्षण करता है और हमें बढ़ने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, हम देखते हैं कि हम अपने दोस्तों के साथ कैसे लड़ते हैं, फिर भी अपने मतभेदों को दूर करके एक साथ वापस आ जाते हैं। यही हमें मजबूत बनाता है और हमें धैर्य सिखाता है।
इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि सबसे अच्छे दोस्त हमारी मुश्किलों और जीवन के बुरे समय में हमारी मदद करते हैं। वे हमेशा हमें हमारे खतरों से बचाने की कोशिश करते हैं और साथ ही समय पर सलाह भी देते हैं। सच्चे दोस्त हमारे जीवन की सबसे अच्छी संपत्ति की तरह होते हैं क्योंकि वे हमारे दुखों को साझा करते हैं, हमारे दर्द को शांत करते हैं और हमें खुश करते हैं।
दोस्ती पर अनुच्छेद पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है.
हर साल 30 जुलाई को हम अपने जीवन में सच्चे दोस्तों की सराहना करने के लिए दोस्ती दिवस मनाते हैं। हम उनकी सराहना करते हैं, खासकर उस दिन, उन्हें यह बताने के लिए कि वे हमारे जीवन में कितना मायने रखते हैं।
आप किसे अच्छा दोस्त कह सकते हैं?
एक व्यक्ति जो आपके मोटे और पतले में आपके साथ रहता है, आपके साथ धैर्य रखता है, आपको समझता है और आपका समर्थन करता है, यही एक अच्छे दोस्त की परिभाषा हो सकती है।
सच्ची मित्रता का अर्थ समझाइए।
हर इंसान के लिए सच्ची दोस्ती के मायने अलग-अलग होते हैं। लेकिन आम तौर पर, प्यार, सम्मान, सच्चाई, स्नेह का संयोजन ऐसे कारक हैं जो वास्तविक सद्भाव या सच्चे मित्र में होने चाहिए।
आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए एक विशेष भावना क्यों रखते हैं?
एक व्यक्ति जो पहले से ही आपके बुरे समय को अच्छे के साथ देख चुका है, हर पल आपका समर्थन करता है, जब आप खो जाते हैं तो आपका मार्गदर्शन करते हैं, और जब हर कोई अपनी पीठ फेरता है, तो वह आपके साथ खड़ा होता है, जिसे आप सबसे अच्छा दोस्त कहते हैं, जो उन्हें आपके जीवन में बहुत खास बनाता है।
45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today
Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.
Verification Code
An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify
Thanks for your comment !
Our team will review it before it's shown to our readers.
- Essays in Hindi /
Essay on Friends in Hindi : इस बार दोस्त पर लिखें निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में
- Updated on
- नवम्बर 23, 2023
यह सच है कि “दोस्त परिवार हैं जिन्हें हम चुनते हैं”। एक सच्चा मित्र जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। जितना महत्वपूर्ण अपनी जिंदगी में परिवार का होना है उतना ही महत्वपूर्ण अपने पास मित्र का होना है। एक अच्छा दोस्त हमारी ज़िन्दगी के हर कदम पर साथ देता है। रास्ते में चाहें कितनी रुकावटें आएँ, एक सच्चा मित्र हमेशा हमारी सहायता करता है और मार्गदर्शन और समर्थन देता है। जिसने सच्चा दोस्त पा लिया, उसने दुनिया का सबसे अनमोल धन पा लिया। इस ब्लॉग के माध्यम से जानिये Essay on Friends in Hindi और Sacha Mitra Essay in Hindi के कुछ निबंध सैम्पल्स।
This Blog Includes:
Essay on friends in hindi 100 शब्दों में , essay on friends in hindi 200 शब्दों में , मित्रों का महत्व, मित्रों के साथ जीवन का आनंद, मित्रता का योगदान, sacha mitra essay in hindi, दोस्त पर 10 लाइन्स .
मित्र हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं। मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो समझदारी, विश्वास और समर्थन पर आधारित होता है। मित्र हमें प्रोत्साहित करते हैं, हमारे सपनों को साकार करने में सहायता करते हैं और कठिनाइयों से निपटने में हमारे साथ खड़े रहते हैं। अच्छे मित्र हमारे जीवन को सुंदर और खुशनुमा बनाते हैं। इसलिए, हमें समय-समय पर मित्रों के साथ समय बिताना चाहिए और उनकी कदर करनी चाहिए।
इसलिए हमें अपने जीवन में दोस्तों के महत्व को समझना चाहिए। कहते हैं कि “एक पुराना मित्र सर्वश्रेष्ठ दर्पण होता है।” पुराने मित्र आपको बहुत अच्छे से जानते हैं। दोस्त का महत्व शायद वही समझ पाते हैं जिन्होंने कभी दोस्ती की कमी महसूस की हो। इसलिए, अपने दोस्तों से समय- समय पर उनके प्रति अपने प्यार का इज़हार करते रहे।
यह भी पढ़ें – जानिए पहला इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे कब मनाया गया
दोस्ती का रिश्ता सबसे ख़ास होता है। ज़िन्दगी के बड़े से बड़े दुःख आसान लगते हैं अगर आपके पास अच्छे दोस्त का साथ हो। मित्रों के साथ बिताया गया समय अनमोल होता है। हर अच्छे मित्र हमारे जीवन में नए रंग भरता है और हमें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करता है। खुशियों को दोगुना करते हैं और दुखों को हल्का बना देते हैं। मित्रता सच्चे और विश्वसनीय रिश्ते की उपासना करनी चाहिए, क्योंकि वे हमारे साथ चले जाते हैं जीवन की हर मुश्किल में।
अच्छे मित्र हमें बेहतर व्यक्ति बनाते हैं और हमारे लिए सबसे अच्छा समर्थन प्रदान करते हैं। वे हमारी गलतियों पर हमें चेतावनी देते हैं और हमें सीखने का मौका देते हैं।
मित्रों का संबंध दोहराने और मजबूत करने के लिए हमें समय समय पर उनके साथ वक्त बिताना चाहिए। इससे हमारे दोस्ताना रिश्ते और भी गहरे होते जाते हैं और हम जीवन के सफलता और खुशियों का आनंद उठा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि हमें सच्चे मित्रों को सम्मान देना चाहिए और उनके साथ बिताए गए समय का कद्र करनी चाहिए। मित्रता एक समृद्धि और सुख का स्रोत होती है जो हमारे जीवन को खुशहाल बनाता है।
यह भी पढ़ें – इस फ्रेंडशिप डे करें दोस्तों को ये गाने डेडिकेट
Essay on Friends in Hindi 500 शब्दों में
जीवन में हर किसी के पास एक अच्छा दोस्त होना ज़रूरी होता है। दोस्ती का रिश्ता बहुमूल्य होता है। एक अच्छा दोस्त हर दुख- सुख में हमारे साथ देता है। हमारे कठिन समय में वह हमेशा हमारे साथ खड़ा रहता है। एक अच्छा दोस्त मुश्किल दौर से गुज़रने में हमारी मदद करता है। जब हम जीवन की कठिनाईयों में खो जाते हैं तो वह हमारा मार्गदर्शन भी करता है। मित्रता में विश्वास, समझदारी, और समर्थन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस निबंध में, हम मित्रों के महत्व को विस्तार से समझेंगे और उनके साथ रहने के लाभ को देखेंगे।
मित्र हमारे जीवन के रंग भरने वाले संगी होते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं और हमें अकेलापन महसूस नहीं होने देते। सच्चे मित्र हमारे लिए अनमोल होते हैं, क्योंकि वे हमारे दिल की बातों को समझते हैं और हमें बिना कहे हमारी मदद करते हैं। मित्रता में विश्वास और समर्थन का एक अद्भुत संबंध होता है, जो हमें समय के साथ और अधिक मजबूत बनाता है। एक सच्चा मित्र कभी अपना फायदा- नुकसान नहीं देखता। वह बस हमारा साथ देता है।
मित्रों के साथ समय बिताना एक अच्छा अनुभव होता है। हम साथ में विभिन्न कार्यों में शामिल होते हैं, जैसे कि घूमना, खेलना, मनोरंजन करना, और समय बिताना। मित्रों के साथ हंसी-मजाक और मस्ती करने में खास मज़ा आता है। वे हमारे साथ मन की बातें सुनते हैं और हमें खुश रखने का प्रयास करते हैं। साथ ही, दोस्तों के साथ उत्सवों को मनाना और खुशी बाँटना भी एक अच्छा अनुभव होता है। दोस्तों के साथ घंटों समय बिताने के बाद भी लगता है कि चंद मिनट ही बीते हैं।
मित्रता का एक महत्वपूर्ण योगदान है हमारे सामाजिक और आत्मिक विकास में। मित्रों के साथ समय बिताने से हम अपने आप को खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं। वे हमें प्रोत्साहित करते हैं और हमारे सपनों को साकार करने में मदद करते हैं। दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बनाने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है, क्योंकि हम हंसते रहते हैं और मन को शांत करते हैं। मित्रता में विश्वास का अहम योगदान है, जो हमारे दिल की भावनाओं को समझता है और हमें सही मार्ग पर चलने में मदद करता है। दोस्त आपको अच्छे समय का जश्न मनाने और बुरे समय में सहायता प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। मित्र अलगाव और अकेलेपन को रोकते हैं और आपको आवश्यक सहयोग प्रदान करने का मौका भी देते हैं।
कुल मिलाकर, अच्छे दोस्तों का हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव रहता है। यदि आप ऐसे लोगों से दोस्ती करते हैं जो अपने समय के प्रति उदार हैं, दूसरों की मदद करते हैं, या महत्वाकांक्षी या परिवार-उन्मुख हैं, तो आप स्वयं उन मूल्यों को विकसित करने की अधिक संभावना रखते हैं।
सच्चे मित्र आपको अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में ढालने की शक्ति रखते हैं। वे आपको देखते हैं और आपसे प्यार करते हैं कि आप वास्तव में कौन हैं। वे आपको प्रोत्साहित करते हैं और आपको बेहतर करने और वह व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करते हैं जो आप बनना चाहते हैं – आपका “आदर्श स्व।”
सच्चे दोस्त पर निबंध (Sacha Mitra Essay in Hindi) कुछ इस प्रकार है –
जीवन में सबसे कीमती चीजों में से एक सच्चा दोस्त होना है। सच्चा दोस्त वह होता है जो हमारे साथ हर मौसम में होता है, जो सुनता है और सहारा देता है, जो वफादार और विश्वसनीय होता है।
सच्चा दोस्त हमेशा आपके लिए खड़ा होता है, चाहे आप खुश हों या उदास। वे आपकी खुशियों को साझा करते हैं और आपकी उदासी में आपकी सांत्वना देते हैं। वे हमेशा आपकी बात सुनने के लिए तैयार रहते हैं, चाहे वह अच्छी खबर हो या बुरी। वे आपके विचारों और भावनाओं को समझते हैं और आपके लिए भावनात्मक समर्थन प्रदान करते हैं।
एक सच्चा दोस्त हमेशा आपके प्रति ईमानदार होता है, भले ही सच्चाई कठिन हो। वे आपसे झूठ नहीं बोलते हैं या आपकी पीठ पीछे आपकी बात नहीं करते हैं। वे आपके बारे में सोचते हैं और आपकी सबसे अच्छी सलाह देते हैं। एक सच्चा दोस्त आपके साथ वफादार और विश्वसनीय होता है। वे आपकी गोपनीयता की रक्षा करते हैं और हमेशा आप पर विश्वास करते हैं। वे आपके साथ ईमानदार होते हैं और आपकी परवाह करते हैं।
सच्चा दोस्त होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। एक सच्चा दोस्त होना एक ऐसा व्यक्ति होना है जो हमेशा आपके लिए वहां रहेगा, चाहे कुछ भी हो। एक सच्चा दोस्त होना एक ऐसा व्यक्ति होना है जो आपके जीवन को बेहतर बनाता है। सच्चे दोस्तों के कई लाभ हैं। वे हमारे जीवन में खुशी, समर्थन और प्रेरणा लाते हैं। वे हमें बेहतर लोग बनने में मदद करते हैं। यदि आपके पास सच्चा दोस्त है, तो उसे संजोएं। वे एक अनमोल उपहार हैं।
यह भी पढ़ें – Friendship Day Wishes in Hindi
दोस्त पर 10 लाइन्स कुछ इस प्रकार हैं –
- जीवन के सफलता के मार्ग में सच्चे दोस्त हमेशा साथ देते हैं, वे हमारे साथ खड़े होते हैं जब हम गिरते हैं।
- दोस्ती का मतलब है, एक दूसरे के साथ खुशियों और दुखों को साझा करना।
- दोस्त वह है जो हमें ऐसे जैसे हम हैं, और हमें बदलने की कोशिश नहीं करता।
- सच्चे दोस्त हमारे अनमोल रत्न होते हैं, जो हमारे जीवन को चमकाते हैं।
- एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ रहता है, चाहे जिंदगी की कैसी भी मुश्किलें आएं।
- एक दोस्त के लिए शब्दों की कोई कीमत नहीं होती।
- दोस्ती वह रिश्ता है जो समय या दूरी के माध्यम से भूला नहीं जा सकता।
- दोस्ती एक आभास है, जो दिल की गहराइयों में छुपी होती है।
- दोस्ती वह मिठास है जो जीवन को स्वर्ग बना देती है।
- सच्चे दोस्त हमेशा एक दूसरे की खुशियों की परवाह किये बिना हँसते और रोते हैं।
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई 2023 को है।
अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस 2023 का विषय है, ‘दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना।
दोस्त के पर्यायवाची शब्द बन्धु, यार, मित्र, हितैषी, सखा, साथी, मीत, सहचर, संगी, अंतरंग, सहायक, सहवासी और साझीदार होते हैं।
यह था Essay on Friends in Hindi पर हमारा ब्लॉग। इसी तरह के अन्य निबंध ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।
विशाखा सिंह
A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.
प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें
अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।
Contact no. *
Leaving already?
8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs
Grab this one-time opportunity to download this ebook
Connect With Us
45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..
Resend OTP in
Need help with?
Study abroad.
UK, Canada, US & More
IELTS, GRE, GMAT & More
Scholarship, Loans & Forex
Country Preference
New Zealand
Which English test are you planning to take?
Which academic test are you planning to take.
Not Sure yet
When are you planning to take the exam?
Already booked my exam slot
Within 2 Months
Want to learn about the test
Which Degree do you wish to pursue?
When do you want to start studying abroad.
January 2025
September 2025
What is your budget to study abroad?
How would you describe this article ?
Please rate this article
We would like to hear more.
एक अच्छा दोस्त पर निबंध
By विकास सिंह
एक सच्चा मित्र हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार होता है जिसे पाना कठिन होता है और एक बार मिलने के बाद उसे कभी छोड़ना नहीं चाहिए। जरूरत में एक दोस्त वास्तव में एक दोस्त है ’यह प्रसिद्ध उद्धरण पूरी तरह से सच्ची दोस्ती के अर्थ को पूरा करता है क्योंकि सच्चे दोस्त हमेशा आपके साथ खड़े होते हैं जब आप जरूरत में होते हैं। जो दोस्त सबसे करीबी, सबसे प्यारे, वफादार, वफादार और सबसे अच्छे साथी साबित होते हैं उन्हें सच्चा दोस्त कहा जाता है।
एक अच्छा दोस्त पर निबंध, essay on a good friend in hindi (200 शब्द)
एक सच्चा मित्र वह व्यक्ति होता है जिसे किसी भी लड़के या लड़की के लिए सबसे करीबी और प्रिय माना जाता है। किसी भी दोस्त के बिना जीवन सिर्फ अर्थहीन और नीरस है। एक अच्छा और सबसे अच्छा दोस्त ढूंढना दुनिया के आधे हिस्से को जीतने के समान है। एक अच्छी दोस्त की कंपनी हमेशा एक व्यक्ति की सफलता में बहुत मायने रखती है। एक बच्चा अपने दोस्त से अच्छी या बुरी आदतें सीखता है लेकिन अगर किसी को दोस्त के रूप में अच्छा साथ मिलता है तो वह सबसे भाग्यशाली व्यक्ति होता है। उन दोस्तों को कभी न खोएं जो आपके बुरे समय में हमेशा आपके साथ खड़े थे।
हम अपने जीवन को अकेले नहीं जी सकते क्योंकि हमें इसके प्रत्येक चरण में एक मित्र की आवश्यकता है। कोई भी रिश्ता और मजबूत हो सकता है अगर वह इसमें दोस्ती जोड़ता है उदाहरण के लिए एक पिता या माँ अपने बच्चे का पहला दोस्त हो सकता है जो जीवन के बेहतर तरीके के लिए सबसे अच्छी परवरिश के साथ बढ़ने में उनकी मदद करता है। मित्रता वह संबंध है जहां मित्र एक-दूसरे की समस्याओं को सुनते हैं और समझने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह संबंध अच्छे श्रोताओं के बारे में है। सच्चे दोस्तों के बीच कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता है और दोस्त कभी भी अपने सबसे अच्छे दोस्त से झूठ नहीं बोलते हैं। यही सच्ची मित्रता की महानता है।
अच्छा दोस्त पर निबंध, essay on a true friend in hindi (300 शब्द)
प्रस्तावना:.
एक सच्ची मित्रता ईश्वर का सबसे सुंदर आशीर्वाद है जिसे संसार की किसी भी अमूल्य वस्तु की तरह माना जाना और पोषित करना आवश्यक है। एक अच्छा दोस्त बिना किसी अपेक्षा और कोई मांग के साथ मिलना मुश्किल है। एक सच्ची दोस्ती में बहुत सारी भावनाओं के साथ विभिन्न रंगों की गुणवत्ता होती है, कभी-कभी वे खुश हो जाते हैं, कभी-कभी वे भावुक हो जाते हैं और कुछ समय वे एक-दूसरे से लड़ते हैं लेकिन यह उनकी सच्ची दोस्ती को प्रभावित नहीं करता है।
अच्छा मित्र कौन होता है?
सच्चे दोस्त हमेशा देखभाल करने वाले, प्यार करने वाले, वफादार, भावुक, थोड़े से आलोचक और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपने दोस्तों के प्रति भरोसेमंद होते हैं। ये गुण एक दोस्त को एक अच्छा दोस्त बनाते हैं। जो व्यक्ति आपको धोखा देता है, वह आपकी पीठ पीछे बात करता है और आप पर हँसता है, वह आपका सच्चा दोस्त कभी नहीं हो सकता।
मित्रता वह संबंध है जहां मित्र एक-दूसरे की समस्याओं को सुनते हैं और समझने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह संबंध अच्छे श्रोताओं के बारे में है। एक अच्छा दोस्त होना हमेशा एक असली मोती पाने जैसा होता है।
क्या स्टेटस के साथ दोस्ती के मायने हैं?
मित्रता कभी भी लोगों की वित्तीय स्थिति से बंधी नहीं होती है। एक राजा एक गरीब भिखारी का सच्चा दोस्त हो सकता है और एक गरीब मजदूर एक अमीर उद्योगपति का एक अच्छा दोस्त हो सकता है। भगवान कृष्ण गरीब सुदामा के साथ बिना शर्त सच्ची प्यारी दोस्ती में थे। कृष्ण और सुदामा की मित्रता हम सभी के लिए एक मील का पत्थर है। वे आत्मा के साथी की तरह थे। उनकी दोस्ती उस स्तर पर थी जहाँ अगर कोई दूसरे को चोट पहुँचाता है तो दर्द महसूस करता है।
निष्कर्ष:
दोस्ती के सरल नियमों का पालन करना आसान नहीं है, इसके लिए अपने दोस्तों के प्रति एक तरह के विश्वास और निष्ठा की आवश्यकता होती है। यह विशुद्ध रूप से धन्य रिश्ता है जो हमें अपने जीवन में मिलता है और कुछ गरिमा के साथ बनाए रखने की जरूरत है। एक मित्र हमारी आयु या विभिन्न आयु वर्ग का हो सकता है, लेकिन यह सच्ची मित्रता की गुणवत्ता को प्रभावित नहीं करता है।
मेरा अच्छा दोस्त पर निबंध, essay on a true friend in hindi (400 शब्द)
एक अच्छा दोस्त एकमात्र रिश्ता है जो हम जीवन में कमाते हैं। प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले, मददगार, ईमानदार, वफादार और सबसे महत्वपूर्ण संगत को ढूंढना हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है जो हमें सच्चे दोस्त के रूप में मिलती है। बचपन से हम हमेशा अपने अच्छे दोस्तों की संगति में कुछ नई और रोमांचक चीजें सीखते हैं। दोस्तों के साथ बिताया गया एक मज़ेदार समय एक तरह की खुशी है जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता है। चाहे आप समूह अध्ययन करें या किसी के जन्मदिन की पार्टी में आनंद लें यह हमेशा दोस्तों के साथ मज़ेदार होता है।
सच्चा दोस्त : सच्चा साथी
सच्चे दोस्त सबसे नज़दीकी होते हैं जिनके साथ हम अपने हर राज़ साझा कर सकते हैं। हम उन पर भरोसा करते हैं और उनकी कंपनी में सुरक्षित महसूस करते हैं। सच्ची मित्रता वह है जहाँ हमें अपनी समस्याओं को शब्दों में कहने की आवश्यकता नहीं है, सच्चे मित्र पहले से ही अपने प्रियजनों की भावनात्मक अभिव्यक्तियों को समझते हैं। कुछ दोस्त हमेशा पूरे जीवन के लिए सबसे अच्छे दोस्त बने रहते हैं और उन्हें कभी किसी अन्य व्यक्ति या रिश्ते से नहीं बदला जा सकता है। यही सच्ची मित्रता का मूल्य है।
एक सच्चा दोस्त वह होता है जो हमेशा अलग-अलग परिस्थितियों में आपकी मदद के लिए हो चाहे अच्छा हो या बुरा। मित्रता वह संबंध है जो किसी विशेष आयु वर्ग तक सीमित नहीं है। एक व्यक्ति को जीवन के हर चरण में हमेशा एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है।
तेजी से दौड़ती इस दुनिया में हमेशा किसी के जीवन में अलग-अलग परिस्थितियां बनती हैं लेकिन एक सच्चे दोस्त की मदद और मार्गदर्शन से आप उन परिस्थितियों से आसानी से पार पा सकते हैं माता-पिता के बाद सच्चे दोस्त हमारे वास्तविक शुभचिंतक होते हैं जो गलत होने पर हमें थप्पड़ भी मार सकते हैं।
दो दोस्तों के बीच संबंध सिर्फ प्रफुल्लित करने वाले होते हैं जैसे कि वे निकट रहते हैं या दूर तक उनका संबंध कभी भी किसी गलतफहमी या किसी संचार अंतराल के कारण टूटता नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर वे एक-दूसरे के करीब महसूस करते हैं। हो सकता है कि आपके पास कई दोस्तों की सूची हो, लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि आपके पास कितने सच्चे दोस्त हैं, यह जीवन में वास्तविक लाभ है। उस समय के बारे में सोचना जो दोस्तों के साथ बिताया गया था, आपको हमेशा खुश और भावुक बनाता है।
सच्चा दोस्त सबसे अच्छा साथी साबित होता है जिसके साथ हम आनंद लेते हैं और जीवन में बहुत कुछ सीखते हैं जो अनमोल खुशी है जिसे व्यक्त नहीं किया जा सकता है। एक भरोसेमंद रिश्ता हमेशा दोस्तों के बीच माना जाता है। सच्चे दोस्त जीवन की यात्रा में वास्तविक उपलब्धि हैं। अच्छा दोस्त सिर्फ एक दोस्त नहीं है जो काफी अच्छा है लेकिन यह वह है जिसे गुणवत्ता मित्र माना जाता है। आपको हमेशा अपने सच्चे दोस्त को महत्व देना चाहिए और उन्हें कभी भी जाने नहीं देना चाहिए।
अच्छा दोस्त पर निबंध, 500 शब्द:
एक सच्चा दोस्त गुणों से भरा हुआ पाया जाता है और उनके दोस्त को या तो उसे या दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति बनाता है। परिवार के बाद एक बच्चा हमेशा अपने दोस्तों के साथ खेलने या अपने रहस्यों को साझा करने के लिए खोज करता है। बचपन का दोस्त उन लोगों के लिए पहली कंपनी है जिनके साथ वे जीवन के नए नए अध्याय को सीखना शुरू करते हैं।
एक मित्र किसी व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से बदल सकता है। जहां एक तरफ एक अच्छा दोस्त अपने दोस्त को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करता है, वहीं दूसरी तरफ एक बुरी कंपनी अपने दोस्त के जीवन को पूरी तरह से नष्ट कर सकती है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सच्चे और सबसे अच्छे दोस्त के रूप में अच्छे को खोजें।
एक अच्छे दोस्त की योग्यता:
सच्चे दोस्त विभिन्न गुणों के साथ आते हैं जो उन्हें किसी के जीवन में विशेष बनाता है। यहां हम एक सच्चे मित्र के कुछ गुणों और मित्रता पर इसके प्रभाव की ओर इशारा कर रहे हैं:
- एक दोस्त को यहाँ कुछ अपेक्षाओं के साथ रहने की आवश्यकता होती है जैसे कुछ रहस्य साझा करना और अच्छी या बुरी भावनाओं को व्यक्त करना। एक अच्छा दोस्त वह होता है जो बिना उसका मजाक बनाए उसके दोस्त की बात ध्यान से सुनता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि मित्र भी अच्छे श्रोता होते हैं।
- इस बात को जोड़ना या किसी की पीठ पीछे कुतिया बनाना अच्छे दोस्त की गुणवत्ता नहीं है। मित्र वे हैं जो अपनी राय और सलाह अपने मित्र को सीधे कहने में विश्वास करते हैं। और दोस्त वे भी होते हैं जो अपने दोस्तों के सुझावों और सलाहों को पूरी निष्ठा से समझते हैं।
- दोस्तों में देखभाल और साझा करने की गुणवत्ता है। वे दूसरे की परवाह करते हैं, अपनी चीजों को एक साथ साझा करते हैं और कभी-कभी वे एक-दूसरे से हल्के से जलन करते हैं। ये सभी एक सच्ची दोस्ती के मिश्रित रंग हैं। एक सच्ची दोस्ती सिर्फ खुशी, एकजुटता और दोस्तों के बीच सबसे बड़ी भाग वफादारी के बारे में है। दोस्त भगवान की ओर से विशेष उपहार की तरह है जो अनमोल है।
- मित्र वह व्यक्ति होता है जो हमेशा अपने प्रिय मित्र के आदेश, शिकायत, आलोचना और कभी-कभी क्रोध करता है। वे कभी भी एक दूसरे से शिकायत और अपेक्षा नहीं करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि ये उनकी वास्तविक सच्ची दोस्ती के सामने छोटी चीजें हैं।
- विश्वसनीयता एक सच्चे मित्र की गुणवत्ता को बढ़ाती है। एक व्यक्ति किसी भी तरह के कार्य के लिए अपने या अपने दोस्त पर आसानी से भरोसा कर सकता है चाहे वह आसान हो या मुश्किल।
- सच्चे दोस्त आत्मा के साथी की तरह होते हैं जिनकी जगह किसी भी हालत में किसी के द्वारा ली जा सकती है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी मुश्किल परिस्थितियों में अपने दोस्त के लिए एक स्तंभ की तरह खड़ा है। एक अच्छा दोस्त हमेशा वहाँ होता है जब आप की जरूरत होती है और जो भी परिस्थितियां होती हैं उसमें आपका समर्थन करता है। इसीलिए
- किसी भी बच्चे, किशोर या वयस्क के लिए सच्ची दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता बन जाता है।
यह जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है और प्रत्येक चरण पर आपको किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो बिना किसी अपेक्षा के आपको समझ सके और आपका समर्थन कर सके। उन विशेष व्यक्तियों को सच्चा मित्र कहा जाता है। दोस्ती दो लड़कों, दो लड़कियों, एक लड़के और एक लड़की या अलग-अलग आयु वर्ग के किसी भी दो व्यक्तियों आदि के बीच हो सकती है। सच्चे दोस्तों का हमेशा एक जीवन में अपना विशेष स्थान होता है, चाहे वे सप्ताह, महीने या साल में एक बार मिलते हों। सच्ची दोस्ती हमेशा दिल से की जाती है दिमाग से नहीं और इस तरह यह कुछ खास है।
एक अच्छा दोस्त पर निबंध, long essay on a true friend in hindi (600 शब्द)
दोस्त एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ व्यक्ति अधिक खुशी, उत्साह और आनंद के साथ जीवन जी सकता है। अच्छे दोस्त वफादारी और भरोसेमंद की परिभाषा के साथ आते हैं। एक सच्चे दोस्त ने अपने कठिन समय में कभी भी अपने दोस्त को अकेला नहीं रहने दिया। यह बंधन सच्ची मित्रता का विशुद्ध संबंध बनाता है।
बचपन के दोस्तों को हमेशा एक व्यक्ति के पूरे जीवन के लिए याद किया जाता है। वे वास्तव में सच्ची मित्रता को दर्शाता है। एक दोस्त के साथ एक जीवन उसके हर चरण में आसान हो जाता है और हमेशा बेहतर तरीके से परिणाम देता है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि निश्चित रूप से दोस्तों के बीच कुछ मुद्दे या लड़ाई होगी, लेकिन यह उनके रिश्ते को अधिक मजबूत बनाता है। एक अच्छा दोस्त होना हमेशा एक असली मोती पाने जैसा होता है।
अच्छा दोस्त एक व्यक्ति जो वफादार और भरोसेमंद है:
दोस्त वे होते हैं जो अपने दोस्त की खुशी का हिस्सा बन जाते हैं और सच्चा दोस्त वे होते हैं जो हमेशा उनके बुरे या कठिन समय में भी उनका साथ देते हैं। वफादारी की गुणवत्ता एक दोस्त को सच्चा दोस्त बनाती है। किसी भी दोस्ती के लिए वफादारी एक महत्वपूर्ण गुण है। एक वफादार दोस्त हमेशा जरूरत में मदद करता है, एक दूसरे की भावनाओं की परवाह करता है और बिना किसी सवाल के रहस्य साझा करता है। वफादारी दोस्ती की पवित्रता को बढ़ाती है।
किसी भी आयु वर्ग के दो व्यक्ति दोस्त हो सकते हैं, वे एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं, अपने रहस्यों, दुख, भावनाओं, खुशी और जीवन से अपेक्षाओं को भी साझा करते हैं। वफादारी इस तरह की दोस्ती में होनी चाहिए क्योंकि विश्वास के बिना आप किसी के साथ अपनी भावना व्यक्त करने में सक्षम नहीं होंगे।
सच्ची मित्रता के संबंध में दोनों ओर से वफादारी और विश्वास की बात होती है। दोस्ती के इस स्वस्थ रिश्ते के लिए एक दोस्त की जरूरत होती है। यह संबंध केवल उन लोगों को व्यक्त करना या वर्णन करना मुश्किल है जो सच्ची दोस्ती में शामिल हैं, वे इसकी खुशबू महसूस कर सकते हैं।
एक प्रकार की मित्रता व्यवहार और दो या अधिक व्यक्तियों के बीच आपसी समझ पर निर्भर करती है। किसी करीबी या अच्छे दोस्त के आसपास रहने से जीवन को आसान बनाने में मदद मिलती है और जीवन की यात्रा के हर चरण में आने वाली चुनौतियों से निपटने में भी मदद मिलती है।
केवल बुरे समय में आपके अच्छे दोस्त की उपस्थिति आपको एक नैतिक समर्थन देती है और उस कठिन परिस्थिति पर काबू पाने में बहुत मदद करती है। एक दोस्त की हमेशा जरूरत होती है या तो आप खुश रहें या आप दुखी हों। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे एक अच्छे दोस्त के बहुत दूर हैं या पास हैं, जिन्होंने अपने बुरे समय में अपने या अपने दोस्त को कभी अकेला नहीं होने दिया।
अच्छे दोस्त हमेशा ईमानदार होते हैं और अपने दोस्तों के प्रति वफादार होते हैं जो अपने दोस्त के साथ कभी भी धोखा या विश्वासघात नहीं करते हैं। जो लोग अपने चेहरे पर किसी की प्रशंसा करते हैं और अपनी पीठ के पीछे बुरा कहते हैं, उन्हें सच्चे दोस्त के रूप में नहीं गिना जाता है।
अच्छे दोस्तों की परिभाषा वह है जो अपने दोस्त के लिए ईमानदार, वफादार और भरोसेमंद हो। अच्छा दोस्त मिलना मुश्किल है लेकिन जब आपको उसके भगवान का आशीर्वाद मिल जाता है। दोस्ती के साथ-साथ हर रिश्ते में वफादारी और विश्वास की जरूरत होती है। जो व्यक्ति वफादार नहीं है, वह दोस्त बनने के लिए भी योग्य नहीं है। अच्छे दोस्त एक दूसरे के गुप्त धारक होते हैं। उन्हें अपने सच्चे दोस्तों पर अंधा विश्वास है। मित्र अपने रहस्यों को एक-दूसरे से साझा करते हैं, केवल उनके बीच के विश्वास के आधार पर।
सच्ची दोस्ती किसी भी पूजा के परिणामस्वरूप होती है या हम कह सकते हैं कि जब ईश्वर किसी की मदद करना चाहता है तो वह उसे या उसके सच्चे दोस्त के रूप में किसी व्यक्ति को भेजता है। सच्चे मित्र वे होते हैं जो यह कहे बिना भी समझ जाते हैं कि आपके मित्र को क्या चाहिए, यह एक अच्छे मित्र का गुण है। कभी भी अपने सच्चे दोस्त को अपने जीवन से जाने न दें, यह एक प्रकार का शुद्ध और दिव्य रिश्ता है जो हम जीवन से कमाते हैं।
[ratemypost]
इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.
Related Post
As you like it summary in hindi (सारांश हिंदी में), 5 प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास जो हर थिएटर कलाकार को जरूर पढ़ने चाहिए, 10 तरीके जिनसे आप एक बेहतर सार्वजनिक वक्ता बन सकते हैं, one thought on “एक अच्छा दोस्त पर निबंध”, leave a reply cancel reply.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
प्रस्तावना के ‘समाजवादी’ व ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्दों को चुनौती और सर्वोच्च अदालत का फैसला
आपको हर सुबह भीगे हुए बादाम क्यों खाने चाहिए, digital arrest: सावधान जागते रहो……. .
मेरा प्रिय मित्र पर निबंध Essay on My Best Friend in Hindi
इस लेख में हमने मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My Best Friend in Hindi) लिखा है। मेरे प्रिय मित्र पर निबंध कक्षा 4 से से कक्षा 9 परीक्षाओं में विभिन्न रूपों से पुचा जाता है।
Table of Contents
प्रस्तावना (मेरा प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में My Best Friend Essay in Hindi)
मानव एक सामाजिक प्राणी है। जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोगों का होना अत्यंत आवश्यक है जिनसे हमें कुछ सीखने को मिलता हो।
जो अच्छे लोगों की संगति में रहते हैं वे हमेशा आत्मविश्वास से भरे होते हैं। हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो हमारे प्रत्येक पल को आनंदमई बनाते हैं।
पूरी दुनिया में माता-पिता तथा गुरु के बाद जीवन में एक अच्छा मित्र का साथ बहुत भाग्यवान लोगों को ही मिल पाता है। मित्र के होने से जीवन के दुखों को कम करने में बहुत मदद मिलती है।
इतनी बड़ी दुनिया में एक अच्छा मित्र ढूंढ पाना बहुत कठिन कार्य होता है, किंतु यदि एक सद्गुणी मित्र मिल जाये तो जीवन की काया पलट हो सकती है।
एक सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करता, बल्कि वह हमेशा अपने मित्र की भलाई की बात ही सोचता है।
मेरा प्रिय मित्र कौन है? Who is My Best Friend in Hindi?
मित्रता दो या अधिक व्यक्तियों के बीच पारस्परिक भावनात्मक लगाव तथा सच्ची आत्मीयता से भरा संबंध होता है। सच्ची मित्रता एक ऐसा पवित्र रिश्ता होता है जिनमें किसी भी स्वार्थ और छल कपट का भाव नहीं होता।
ऐसे तो मेरे कई मित्र हैं लेकिन महेश मेरा प्रिय मित्र है। मैं और मेरा मित्र महेश एक ही विद्यालय में पढ़ाई करते है।
मेरा मित्र स्वभाव से बहुत अच्छा है और वह पढ़ाई में भी होशियार है। हम दोनों एक साथ ही विद्यालय जाते हैं तथा अपना-अपना भोजन एक दूसरे के साथ बांटकर खाते हैं।
महेश हमेशा अपने बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार करता है तथा उनकी इज्जत करता है। उसके साथ रहने के कारण मुझमें भी कई अच्छे गुण आने लगे हैं।
मेरा दोस्त हमेशा मेरी पढ़ाई में मदद करता है। जब कभी भी मुझे कोई प्रश्न नहीं आता तो वह बिना आनाकानी किए पूरे मन से मेरी मदद करता है।
वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और खुश रहता है, जिसके कारण उसे देखकर मुझे भी उत्साह मिलता है।
मेरा प्रिय मित्र पढ़ने में बहुत होशियार है और पूरी कक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है। वह इतना अच्छा है कि विद्यालय के सभी अध्यापक उसकी तारीफ करते हैं।
जब भी परीक्षा में मेरे कम अंक आते हैं तब मैं निराश हो जाता हूं, लेकिन वह मुझे हमेशा हौसला देता है और कभी ना हार मानाने के लिए भरपूर प्रोत्साहन देता है।
मेरे प्रिय मित्र का परिवार My Best friend’s family in Hindi
मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है। उसके पिता का नाम अमित शर्मा तथा उसकी माता का नाम महिमा शर्मा है।
हम दोनों एक दूसरे के घर पर आते जाते रहते हैं। मैं जब भी महेश के घर पर जाता हूं तो उसके माता-पिता हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं।
मेरे घर में भी महेश को सभी लोग अच्छी तरह से पहचानते हैं। इसलिए मेरी तरह मेरे परिवार को भी महेश बहुत अच्छा लगता है।
मेरे मित्र के पिताजी फल बेचने का कार्य करते हैं। टिफिन में कभी-कभी वह संतरे और आम जैसे कई फल लाता है जिसे हम दोनों मिल बांट कर खाते हैं।
महेश के पिताजी महीने में बहुत अधिक कमाई नहीं कर पाते हैं इसीलिए महेश कभी भी अपने पैसों को बेकार चीजों में खर्च नहीं करता है।
मेरे प्रिय मित्र का एक बड़ा भाई है जो एक इंजिनियर हैं और एक साधारण कंपनी में नौकरी करते हैं। उसका पूरा परिवार अत्यंत मृदुभाषी है।
महेश बहुत सहनशील है और वह प्रत्येक मुसीबत का डटकर सामना करता है। वह हमेशा बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करता है। जब कभी भी कोई वृद्ध सड़क पार नहीं कर पाता तो वह हमेशा उनकी सहायता करता है।
मेरे प्रिय मित्र का लक्ष्य My Best Friend’s Goal in Hindi
मेरा प्रिय मित्र अत्यंत परिश्रमी है और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करता है। उसका लक्ष्य एक डॉक्टर बनना है।
इसके अलावा वह खेलकूद में भी बहुत अच्छा है और पूरे स्कूल में जितनी भी स्पर्धा होती हैं उसमें वह अवश्य भाग लेता है।
वह ऊंचे कद तथा स्वस्थ शरीर और सांवले रंग का है। रोजाना सुबह उठकर व्यायाम करना उसकी दिनचर्या में आवश्यक रूप से होता है।
महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का कैप्टन है। उसने पिछले साल हुए स्पर्धा में हमारे विद्यालय को कई पुरस्कार दिलवाए हैं।
पढ़ाई के साथ साथ वह सभी चीजों में बहुत ही अच्छा है इसीलिए विद्यालय के प्रधानाचार्य भी महेश को हमेशा उसके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं।
मैं भी महेश की तरह एक डॉक्टर बनना चाहता हूं। इसी कारण से हम दोनों जो भी पढ़ाई करते हैं वह एक साथ करते हैं ताकि कि3सी भी परेशानी को साथ मिलकर सुलझाया जा सके।
मुझे मेरे मित्र पर बहुत गर्व है क्योंकि वह हमेशा मुझे सही राह दिखाता है। जब कभी भी मैं कुछ गलत कार्य करता हूं तो वह मुझसे मेरी शिकायत भी करता है और ऐसा न करने की सलाह देता है।
कहते हैं कि सच्चा मित्र ईश्वर के एक अमूल्य उपहार की तरह होता है, जो मुसीबत पड़ने पर हमेशा हमारा साथ देता है।
मेरे प्रिय मित्र की अच्छी आदतें My Best Friend’s Good Habbit in Hindi
मेरे प्रिय मित्र की कई अच्छी आदतें हैं, जिनसे हमेशा मुझे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है।
वह हमेशा अपने माता-पिता तथा शिक्षकों की इज्जत करता है। विद्यालय आने से पहले महेश हमेशा अपने माता-पिता का चरण स्पर्श करता है।
जब अध्यापक महोदय कक्षा में पढ़ा रहे होते हैं तो वह हमेशा शांति से उनकी बातों को सुनता है। मेरा प्रिय मित्र कभी भी किसी की भी बुराई नहीं करता है। यदि मैं ऐसा करता हूं तो वह मुझे डांटता है और दूसरों की बुराई करने से मना करता है।
मुझे महेश की सबसे अच्छी आदत यह लगती है कि वह हमेशा स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करता है। वह हमेशा अनुशासन का पालन करता है।
मेरे प्रिय मित्र की कुछ बुरी आदतें My Best Friend’s Bad Habbit in Hindi
ऐसे तो मेरे प्रिय मित्र में कई अच्छे गुण हैं लेकिन उसमें कुछ ऐसी बुरी आदतें हैं, जिन्हें वह सुधारने का प्रयास करता तो है लेकिन सुधार नहीं पता है।
पढ़ाई करते समय महेश अपने कामों में इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे समय का ध्यान ही नहीं रहता है। कभी-कभी तो वह पढ़ते समय खाना-पीना भी भूल जाता है। यह आदत उसके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं।
मेरा प्रिय मित्र अपने कामों को हमेशा नई चीजों को सीखने में लगाता है। इसलिए वह दूसरों के साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाता है।
दूसरों के साथ घुलने मिलने से हमारा विकास होता है इसीलिए मैं उसे हमेशा दूसरों के साथ मिलकर मनोरंजन करने की सलाह देता हूं।
मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन Best 10 Lines on My best Friend in Hindi
- महेश मेरा प्रिय मित्र है और हम लोग बचपन से ही साथ में रहते हैं।
- मेरा प्रिय मित्र पढ़ाई लिखाई में हमेशा मेरी सहायता करता है
- महेश कभी भी दूसरों की पीठ पीछे बुराई नहीं करता और वह हमेशा मुझे भी ऐसा ना करने के लिए कहता है।
- मेरा प्रिय मित्र अपने माता पिता और सभी बड़े लोगों की बहुत इज्जत करता है।
- हमारे प्रिय विद्यालय में मेरा मित्र सबसे होशियार विद्यार्थी हैं जो हर वर्ष परीक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करता है।
- महेश हमारे विद्यालय के क्रिकेट टीम का एक मुख्य खिलाड़ी है जो हर बार हमें जीताता है।
- हमारे विद्यालय के सभी अध्यापक तथा प्रधानाचार्य महेश की हमेशा तारीफ करते हैं
- मेरा प्रिय मित्र मेरे घर के नजदीक ही रहता है।
- मेरा प्रिय मित्र एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है।
- महेश हमेशा मुझे अच्छी कहानियां सुनाता है जिन्हें सुनकर मुझे बहुत प्रोत्साहन मिलता है।
निष्कर्ष Conclusion
इस लेख में आपने मेरे प्रिय मित्र पर निबंध हिंदी में (Essay on My best friend in Hindi) पढ़ा। आशा है यह निबंध आपके लिए सहायक सिद्ध हुआ हो। अगर यह निबंध आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करें।
Leave a Comment Cancel reply
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .
Essay on Good Friend – अच्छे मित्र पर निबंध (200 Words)
एक अच्छा दोस्त वह होता है जो हमेशा आपके साथ खड़ा रहता है, चाहे कुछ भी हो जाए। वे परिवार के करीबी सदस्य की तरह हैं, लेकिन हमारे द्वारा चुने गए हैं। एक सच्चा मित्र कभी भी हमारी आलोचना या आलोचना नहीं करता। इसके बजाय, वे हमें अपना सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करते हैं। अच्छे दोस्त हमारी समस्याएँ सुनते हैं और ज़रूरत पड़ने पर समझदारी भरी सलाह देते हैं। वे अपने अनुभव और कहानियाँ हमारे साथ साझा करते हैं, जिससे हमें जुड़ाव और समझ का एहसास होता है। जब हम दुखी या परेशान होते हैं, तो एक अच्छा दोस्त हमें सांत्वना देने और सांत्वना देने के लिए हमेशा मौजूद रहता है। अच्छे दोस्त भी हमारे व्यक्तित्व और विचारों का सम्मान करते हैं। वे हमें हस्तक्षेप या दबाव डाले बिना अपनी पसंद और निर्णय लेने की अनुमति देते हैं। बदले में, हम वफादार और भरोसेमंद बनकर उनकी दोस्ती की सराहना करते हैं। एक अच्छा दोस्त किसी भी पृष्ठभूमि या संस्कृति से हो सकता है। जो चीज़ सबसे अधिक मायने रखती है वह है उनका हमारे साथ साझा किया जाने वाला प्यार, देखभाल और दयालुता। अच्छे दोस्त जीवन में एक अनमोल उपहार हैं और हमें उन्हें हमेशा संजोकर रखना चाहिए। सच्चे दोस्त होने से, हम खुश, आत्मविश्वासी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित महसूस करते हैं। एक अच्छा दोस्त वास्तव में एक आशीर्वाद है, और हमें हमारे जीवन में उनकी उपस्थिति के लिए आभारी होना चाहिए।
IMAGES
VIDEO
COMMENTS
अच्छा दोस्त पर छोटा व बड़ा निबंध कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए। Short and Long Essay on a Good Friend in Hindi for Students. Achha Dost par Nibandh Hindi mein.
Best Friend Essay in Hindi के माधयम से आप अपने सच्चे दोस्त के लिए My Best Friend Essay 10 Lines में निबंध कैसे लिखें, यह जान पाएंगे। जिसके उदाहरणस्वरुप आप निम्नवत ...
मेरा अच्छा दोस्त पर छोटा व बड़ा निबंध कक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए। Short and Long Essay on Vacation in My Best Friend Language.
जीवन में मित्रता या दोस्ती के लाभ Benefits of Friendship in Life in Hindi; अच्छे व बुरे मित्र की पहचान क्या है? What is the Difference Between a Good and a Bad Friend in Hindi?
Friendship Essay in Hindi – दोस्ती प्यार और स्वीकृति पर संबंधों का खजाना है। यह उन लोगों के बीच विकसित एक बंधन है जो घर जैसा महसूस करते हैं। जो दोस्ती ...
मित्र हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं। वे हमारे साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं। मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो समझदारी, विश्वास और समर्थन पर आधारित होता है। मित्र हमें प्रोत्साहित करते हैं, हमारे सपनों को साकार करने में सहायता करते हैं और कठिनाइयों से निपटने में हमारे साथ खड़े रहते हैं। अच्छे मित्र हमारे जीवन को सुंदर और खुशनुमा बना...
सच्चे दोस्त हमेशा देखभाल करने वाले, प्यार करने वाले, वफादार, भावुक, थोड़े से आलोचक और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपने दोस्तों के प्रति भरोसेमंद होते हैं। ये गुण एक दोस्त को एक अच्छा दोस्त बनाते हैं। जो व्यक्ति आपको धोखा देता है, वह आपकी पीठ पीछे बात करता है और आप पर हँसता है, वह आपका सच्चा दोस्त कभी नहीं हो सकता।.
मेरा प्रिय मित्र कौन है? Who is My Best Friend in Hindi? मेरे प्रिय मित्र का परिवार My Best friend’s family in Hindi; मेरे प्रिय मित्र का लक्ष्य My Best Friend’s Goal in Hindi
हां, आपने इसे सही माना- आपका सबसे अच्छा दोस्त। हम अपनी भावनाओं, मनोदशाओं, सपनों, आशंकाओं और लगभग सभी चीजों को अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ साझा करते हैं। चलिए अब पढ़ते हैं My Best friend essay|. वह पढ़ाई में भी बहुत होशियार है और पढ़ाई में मेरी भी मदद करता है। हम स्कूल में एक साथ बैठते हैं, एक साथ पढ़ते हैं और एक साथ ही खेलते हैं।.
Essay (निबंध) Biography (जीवनी) More Topics (अन्य विषय) Menu Toggle. Grammar (व्याकरण) Story (कहानी) Quotes (उद्धरण) About Us – हमारे बारे में